Hero Surge S32 – कीमत, रेंज और लांच के बारे में पढ़ें

Ajinkya Sidwadkar

Hero motocorp ने दुनिया का पहेला कन्वर्टेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है ये आपने हालही में सुना होगा. सभीने इस स्कूटर के बारे में बताया लेकिन ये कैसे काम करेगा या इसमें क्या स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स होंगे ये इस आर्टिकल में हम बतानेवाले है.

Hero Surge S32 – एक नया कॉन्सेप्ट

Hero Surge S32

इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट्स काफी दिलचस्प होते जा रहे है और हीरो मोटोकॉर्प ने तो कन्वर्टेबल ई स्कूटर बनाकर इसका लेवल और भी ऊंचा किया है। हीरो ने Surge S32 नामक एक तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन डेवलप किया है जो सिर्फ 3 मिनट में स्कूटर से टेंपो या ऑटो रिक्शा में बदल जाता है।

Surge S32 को भारत की उन ग्राहकों के लिए बनया गया है जो छोटा मोटा बिजनेस करते है और उन्हें सामान ढोना पड़ता है या इकोमर्स डिलीवरी करनी पड़ती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 3 कार्गो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे ऑटो रिक्शा भी शामिल है। ये एकमात्र गाड़ी है जो पर्सनल मोबिलिटी और कमर्शियल दोनो पर्पज के लिए इस्तेमाल कि जा सकती है।

हीरो इस गाड़ी को Surge इस नए ब्रांड के अंडर लॉन्च करेगा। सर्ज का दावा है कि स्कूटर से कार्गो कन्वर्शन में केवल 3 मिनट लगते हैं। रिक्शा और ई-स्कूटर दोनों में स्वतंत्र पावरट्रेन और बैटरी पैक की सुविधा है, लेकिन दोनों का नियंत्रण अलग होने के बावजूद सामान्य हैं। स्कूटर रिक्शा सेक्शन से इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर की मदद से जुड़ता है, इसे यूजर को प्लग इन करना पड़ता है जिसके बाद स्कूटर का हैंडलबार नियंत्रण, रिक्शा के मोटर, बैटरी और ब्रेक को भी नियंत्रित करता है।

हीरो का ये नया कॉनसेप्ट भारतीय सड़कों पर लाने के लिए सर्ज को एक वाहन की एक नयी श्रेणी बनाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ काम करना पड़ा है। इस नयी केटेगरी को ‘L2 -5’ कहा जाता है जिसमें भविष्य में ऐसे कन्वर्टेबल गाड़ियों को आरटीओ द्वारा रजिस्टर किया जाएगा। पूरे गाड़ी को एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

Hero Surge S32 – Battery & Motor

S32 में पॉवर आउटपुट और बैटरी क्षमता अलग अलग होगी यानी के स्कूटर चलाने के लिए उसकी ख़ुद की बैटरी और मोटर होगी और स्कूटर रिक्शा या कार्गो को चलाने के लिए अलग उसकी ख़ुद की बैटरी और मोटर होगी। स्कूटर को प्लग के ज़रिए ढाँचे से जोड़ा जायेगा जिससे थ्री व्हीलर के कंट्रोल्स स्कूटर की हैंडल बार से जुड़ जाएँगे। स्कूटर के लिए 6kW जो 4bhp और रिक्शा के लिए 10kW मोटर दी जाएगी जो 13.4bhp पॉवर प्रोड्यूस करेगी। इससे स्कूटर की टॉप स्पीड 60kph और रिक्शा या कार्गो की 45kph होगी। स्कूटर में बैटरी रिमूवेबल दी जाएगी और उसकी क्षमता 3.87kWh है जो की हीरो विदा v1 प्रो के समान है और रिक्शा के लिए 11.62kWh की बैटरी मिलेगी। सर्ज S32 का थ्री व्हीलर 500 केजी वेट ढोने के काबिल होगा।

बैटरी का कॉन्फ़िगरेशन देखते हुए ये कहा जा सकता है कि स्कूटर को 100 से 120 की रेंज मिल सकती है और पूरे थ्री व्हीलर को 150 से ज्या की रेंज मिल सकती है। चार्जिंग के बारे में कम्पनिन आधिकारिक तौर पर बात नहीं कि है लेकिन जल्द ही ये स्कूटर 3 से लेकर 5 लाख की क़ीमत पर लॉंच हो सकता है। Surge S32 लॉंच होते ही आपको वीडियो देखने के लिए मिलेगा इसलिए हमारा युटुब चैनल सब्सक्राइब ज़रूर कीजिए।। जय हिन्द।

👉🏻 कार, टू-व्हिलर्सच्या माहिती आणि ऑफर्ससाठी जॉईन करा व्हाट्सऍप ग्रुप 
Photo of author

Ajinkya Sidwadkar

अजिंक्य, जो 2010 से ब्लॉगिंग कर रहे हैं, वर्तमान में एक यूट्यूबर हैं और उन्हें ऑटो मोबाइल सेक्टर पर जानकारी लिखने का शौक है।

Leave a Comment